उत्तर प्रदेश के अयोध्या जनपद में मंगलवार सुबह कोल्ड ड्रिंक पीने से एक ही परिवार के 9 लोग बेहोश हो गए। सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां सभी लोग खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। मामला सामने आने के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। हालांकि, परिवार के लोग किसी के खिलाफ पुलिस में कोई तहरीर नहीं दी है, लेकिन एक बार फिर जिले में शराब और नॉनवेज की पार्टी से चर्चा जरूर छिड़ गई है।
मामला थाना हैदरगंज के बाले डीह गांव का है। बताया जा रहा है कि परिवार की महिला गांव की राजनीति से जुड़ी हुई है और उन्हीं से मिलने-जुलने क्षेत्र के दो लोग काफी दिनों से आया करते थे। उनका पारिवारिक सदस्य के रूप में आना-जाना लगा था। दोनों ने दो बोतल कोल्ड ड्रिंक और देसी शराब भी लाए थे।
मुनीश्वरनाथ भंडारी होंगे इलाहाबाद हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस
बताया जाता है कि इन दोनों ने मुर्गा भी लाया था, जिसे वहीं बनाया गया था। लेकिन, कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद सभी बेहोश हो गए और खाना तक नहीं खा पाए। आशंका जताई जा रही है कि कोल्ड ड्रिंक में देसी शराब मिलाई गई थी। परिवार में 4 बच्चों समेत एक ही परिवार के 7 लोग बेहोश हो गए और जो दो व्यक्ति कोल्ड ड्रिंक और देशी शराब लेकर आए थे, वे भी मूर्छित हो गए।
जिला अस्पताल के डॉक्टर एके वर्मा ने बताया कि फूड प्वाइजनिंग की वजह से सभी लोग बेहोश हुए थे। सबका इलाज चल रहा है और सभी लोग सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही इन सभी को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। हालांकि, परिवार के लोग किसी के खिलाफ पुलिस में कोई तहरीर नहीं दी है, लेकिन एक बार फिर जिले में शराब और नॉनवेज की पार्टी से चर्चा जरूर छिड़ गई है।