Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था में 9 फीसद गिरावट का अनुमान

GDP

जीडीपी

नई दिल्ली| एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग ने सोमवार को भारत के लिए अपने विकास के पूर्वानुमान को घटा दिया है। एजेंसी ने चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था में 9 फीसद गिरावट का अनुमान लगाया है। इससे पहले उसने 5 फीसद की गिरावट की आशंका जताई थाी। एस एंड पी ग्लोबल रेटिंग्स एशिया-पैसिफिक के अर्थशास्त्री विश्रुत राणा ने कहा, ” COVID -19 की निरंतर वृद्धि की वजह से आर्थिक गतिविधियां रुकी हुई हैं । भारत में COVID-19 के बढ़ते मामले लंबे समय तक निजी खर्च और निवेश को कम रखेंगे।”

मस्जिद निर्माण के लिए चंदा लेने को तय हुई गाइडलाइन, इन लोगों से नहीं लेंगे मदद

मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने चालू वित्त वर्ष में भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 11.5 फीसद की कमी आने का नया अनुमान व्यक्त किया है। इससे पहले मूडीज ने भारतीय अर्थव्यवस्था में चार फीसद की गिरावट का अनुमान लगाया था।  रेटिंग एजेंसी ने शुक्रवार को कहा कि भारत का साख परिवेश निचली वृद्धि, ऊंचे कर्ज तथा कमजोर वित्तीय प्रणाली से प्रभावित हो रहा है।

थोक मूल्य सूचकांक मुद्रास्फीति अगस्त में बढ़कर पहुंची 0.16 प्रतिशत पर

मूडीज ने कहा, ”अर्थव्यवस्था और वित्तीय प्रणाली में गहरे दबाव से देश की वित्तीय मजबूती में और गिरावट आ सकती है। इससे साख पर दबाव और बढ़ सकता है।  मूडीज ने कहा कि उसका अनुमान है कि 2020-21 में भारतीय अर्थव्यवस्था में 11.5 फीसद की गिरावट आएगी।

Exit mobile version