Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ड्रग के साथ BJP नेता समेत 9 तस्कर गिरफ्तार, 7 लाख से अधिक नकदी जब्त

BJP leader arrested with drug

BJP leader arrested with drug

झारखंड के चतरा पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बड़े भाजपा नेता, प्रतिष्ठित अधिवक्ता के बेटे समेत कुल 9 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इन लोगों से 7 लाख 75 हजार रुपये के साथ-साथ 2.93 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की है, साथ ही पुलिस ने भाजपा नेता की एक्सयूवी गाड़ी भी जब्त कर ली है।

पुलिस अधीक्षक ऋषव झा को गुप्त सूचना मिली थी। जिसके आधार पर पुलिस ने छापेमारी की, इस छापेमारी में गुरुवार व शुक्रवार को 9 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनमें शहर के धीरज कुमार, अनुराग कुमार, हिमांशु कुमार, अमित गुप्ता, आधिवक्ता चंदन कुमार, गिद्धौर के ठाकुरबाड़ी टोला निवासी नवल दांगी, पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव निवासी रौशन दांगी तथा राजपुर थाना क्षेत्र के बकचुंबा गांव निवासी अभिषेक ठाकुर का नाम शामिल है।

आपको बता दें कि इनमें हिमांशु गुप्ता भाजपा युवा मोर्चा का प्रदेश कार्यसमिति सदस्य है। जबकि चंदन कुमार, वरिष्ठ एवं प्रतिष्ठित अधिवक्ता निर्मल दांगी का पुत्र है। गिरफ्तार लोगों के पास से पुलिस ने कुल 2.93 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है। इसके अलावा पुलिस ने इन लोगों के पास से एक लग्जरी कार, 7,74,800 रुपये नकद, एक मोटरसाइकिल, 310 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर बनाने वाला कट और आठ मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं।

देश में कोरोना के 70 दिन में सबसे कम केस, मौतों का आंकड़ा चार हजार के पार

इसकी जानकारी एसपी ने सदर थाना में प्रेस वार्ता करते हुए दी है। उन्होंने बताया कि केसरी चौक निवासी नरेश कसेरा के पुत्र धीरज कुमार के द्वारा अवैध ब्राउन शुगर बेचा जा रहा है। सूचना के आधार पर गठित एक छापेमारी दल ने धीरज को गिरफ्तार कर लिया।

बाद में धीरज कुमार से जब इसकी पूछताछ की गई। तो उसके गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में भी पता चला। जब पुलिस ने धीरज से मिली सूचना के आधार पर छापेमारी की तो आठ और अन्य आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से 2.93 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है।

Exit mobile version