गाजियाबाद। मोबाइल फोन और ऑनलाइन गेम छोटे-छोटे बच्चों के भविष्य के साथ किस तरह खिलवाड़ कर रहे हैं, इसका ताजा उदाहरण गाजियाबाद में देखने को मिला।
12 और 9 साल के दो बच्चों ने अपने घर से 30 हजार रुपए चुराए और भाग निकले। दोनों ने पैसे से मोबाइल खरीदा और फिर रातभर ठंड में पार्क में बैठकर ऑनलाइन गेम खेलते रहे। 16 घंटे बाद पुलिस और एक एनजीओ की मदद से इन बच्चों को ढूंढ कर परिजनों के हवाले किया गया है।
दरअसल, गाजियाबाद के शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-1 के रहने वाले सत्येंद्र कुमार एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं। गुरुवार को दोपहर 3 बजे उनका 12 साल का बेटा अपने 9 साल के मौसेरे भाई के साथ घर के बाहर खेल रहा था। थोड़ी देर बाद दोनों अचानक गायब हो गए। घर के आसपास तलाश की गई लेकिन दोनों का कहीं पता नहीं चला।
दोनों के परिजन ने दिनभर की तलाशी के बाद साहिबाबाद थाने में शिकायत दर्ज करवाई। एक एनजीओ और पुलिस की मदद से 16 घंटे बाद बच्चों को एक पार्क से बरामद किया गया। दोनों बच्चे ठंड से कांप रहे थे।
सरकारी महिला संरक्षण गृह में 4 महिलाओं की मौत, प्रशासन में मचा हड़कंप
पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की तो पता चला कि दोनों बच्चे घर से करीब 30 हजार रुपए चुराकर ले गए थे। बच्चों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने उन्होंने चुराए गए रुपए से मोबाइल फोन खरीदा था। दोनों ने बताया कि उन्हें ऑनलाइन गेम खेलना पसंद है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है कि आखिर दोनों ने कहां से मोबाइल खरीदा था।