Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

9 साल के छात्र ने फांसी लगाकर की अत्महत्या, वजह जानकर हैरान रह गए लोग

suicide

Suicide

वाराणसी। जिले के लंका थाना क्षेत्र के साकेत नगर कालोनी में गुरुवार की देर शाम 9 साल के मासूम ने फांसी (Suicide) लगा के जान दे दी। मासूम के इस कदम से परिजनों में कोहराम मच गया और वही कालोनी के आसपास रहने वाले लोग अवाक रह गए।

साकेत नगर निवासी नौशाद अहमद एक स्कूल में कार्यरत है। गुरुवार को नौशाद ने बेटे आरिफ को नया कपड़ा दिलाया और शानू को कुछ दिन उसे बाद में  नया कपड़ा दिलाने को कहा। इस बात से नाराज शानू अपने घर की छत पर बने कमरे में गया और लोहे के एंगल में रस्सी बांध कर उसके सहारे लटक गया।

परिजनों को बहुत देर तक  शानू घर में दिखाई नहीं देने पर खोजबीन शुरू की। परिजन जब ऊपर छत पर पहुंचे तो शानू फंदे से लटकता देख परिजनों की चीख निकल गई। चीख पुकार सुन कर आसपास के लोग जुट गए और सभी शानू को उतार के पास के अस्पताल ले गए जहा डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Black Sea में डूबा हमले का शिकार रूसी युद्धपोत, पूरे यूक्रेन में हवाई हमले का अलर्ट जारी

परिजनों के अनुसार शानू कक्षा 3 में पढ़ाई करता था। शानू के इस आत्मघाती कदम पर परिजन ही नही आसपास के लोग भी यकीन ही नहीं हो रहा है की इतना छोटा बच्चा बस कपड़ा नहीं दिलाए जाने पर ऐसा कदम उठा लेगा।

शानू के पिता नौशाद बार बार अपने को कोस रहे थे। लंका थाना प्रभारी वेद प्रकाश राय ने बताया की परिजनों द्वारा कोई सूचना नहीं मिली अस्पताल से मेमो आने पर जानकारी मिली परिजनों द्वारा बच्चे के शव को दफना दिया गया है।

Exit mobile version