Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राम मंदिर के लिए 1 करोड़ देने वाले महंत के खाते में सेंध, निकाले गए 90 लाख रुपये

Mahant Kanak Bihari Das

Mahant Kanak Bihari Das

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के लोनिबर्रा श्री राम जानकी मंदिर धाम के महंत स्व. कनक बिहारी दास (Mahant Kanak Bihari Das) के बैंक खाते से 90 लाख रुपये निकाल लिए गए। इस मामले की शिकायत पुलिस से की गई है। पुलिस ने रीना रघुवंशी उर्फ साध्वी लक्ष्मी और अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि महंत कनक बिहारी दास ने अयोध्या में राम मंदिर के लिए एक करोड़ रुपये दान में दिए थे।

दरअसल, स्व. कनक बिहारी दास महाराज (Mahant Kanak Bihari Das) के उत्तराधिकारी श्याम बाबा ने चौरई पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें कहा गया था कि एसबीआई बैंक में स्व। कनक बिहारी दास का खाता था। उसमें 90 लाख रुपये जमा थे। अभी इसमें उत्तराधिकारी को लेकर केस न्यायालय में चल रहा है।

रामलला रजत हिंडोले में होंगे विराजमान, रामनगरी में बिखरेगी झूलनोत्सव की छटा

शिकायत में आरोप लगाया गया कि भोपाल की रहने वाली रीना रघुवंशी ने अपने साथियों के साथ मिलकर धोखाधड़ी की और खाते में अपना मोबाइल नंबर दर्ज करवाकर नेट बैंकिंग के जरिए खाते से राशि निकाल ली। श्याम बाबा भी खुद को महंत कनक बिहारी दास (Mahant Kanak Bihari Das) का उत्तराधिकारी मान रहे हैं। वहीं साध्वी की ओर से एक कॉपी वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया गया है कि महंत कनक बिहारी दास ने उनको उत्तराधिकारी बनाया है।

सड़क हादसे में हो गया था महंत कनक बिहारी दास (Mahant Kanak Bihari Das) का निधन

स्व. महंत कनक बिहारी दास (Mahant Kanak Bihari Das) का 17 अप्रैल 2023 को सड़क हादसे में निधन हो गया था। उन्होंने अयोध्या मंदिर के लिए 1 करोड़ रुपये का दान दिया था।

इस मामले में चौरई एसडीओपी का कहना है कि एक शिकायत मिली थी। इसमें कहा गया था कि स्व. कनक बिहारी दास के अकाउंट से पैसे निकाल लिए गए हैं। शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज की गई। इसमें रीना रघुवंशी का नाम दर्ज है। पूरे मामले की विवेचना चल रही है।

Exit mobile version