नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी बीच उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण दिल्ली में 90 फीसदी आईसीयू बेड भरे हुए हैं। उन्होंने बताया कि केंद्र ने इसे संज्ञान में लेते हुए 750 आईसीयू बेड भेजने आदेश दिया है। सिसोदिया के मुताबिक 250 आईसीयू बेड की पहली खेप जल्द ही उपलब्ध हो जाएगी।
युवा पीढ़ी संविधान के मूल्यों को आत्मसात कर नए भारत का निर्माण करें : राजनाथ सिंह
बता दें कि राजधानी में 26 हजार कोरोना संक्रमित लोग होम आइसोलेशन में हैं। दिल्ली में 16 हजार कोरोना बेड है। इससे खतरा और बढ़ गया है। वहीं सिसोदिया ने लॉकडाउन पर बोलते हुए कहा कि दिल्ली सरकार का लॉकडाउन लगाने का कोई इरादा नहीं है। लॉकडाउन कोरोना से लड़ने का उपाय नहीं है। इससे लड़ने का एकमात्र उपाय मेडिकल मैनेजमेंट है। अभी दिल्ली में 26 हजार लोग होम आइसोलेशन में हैं। हमारे पास 16000 बेड हैं जिनमें से 50 फीसदी बेड खाली हैं।
I'd like to assure shopkeepers, they need not be scared. We don't intend to impose a lockdown. We want your shops to remain open…If needed, regulations will be increased in some markets -that's what we requested from centre. But it won't be a lockdown in any manner: Delhi Dy CM https://t.co/8ayJMMco4A
— ANI (@ANI) November 18, 2020
बाजारों में मिनी लॉकडाउन लगाने के कयास पर उपमुख्यमंत्री ने दुकानदारों से कहा कि मैं दुकानदारों को आश्वस्त करना चाहता हूं, उन्हें डरने की जरूरत नहीं है। हम लॉकडाउन लगाने का इरादा नहीं रखते हैं। हम चाहते हैं कि आपकी दुकानें खुली रहें, यदि जरूरत हो, तो कुछ बाजारों को सील किया जा सकता है, जिसका प्रस्ताव केंद्र को भेजा गया है, लेकिन यह किसी भी तरह से लॉकडाउन नहीं होगा।
इन्टरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है आम्रपाली दुबे का ये ‘भोजपुरी छठ गीत’
राजधानी में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार लोगों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है। दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली में 6,396 नए कोरोना के मामले दर्ज हुए हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 4,95,598 हो गई है। वहीं एक दिन में 99 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। इस आंकड़े के मुताबिक कोरोना दिल्ली में हर घंटे 4 लोगों की जान ले रहा है। जबकि 4,421 मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं।