Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

90 साल की दादी ने कोरोना से जीती जंग, मनाएगी अपना 100वां जन्मदिन

corona

corona

पश्चिम बंगाल की भवतारिणी समंता का 100वां जन्मदिन सिर्फ एक महीने दूर था, तभी वह कोरोना वायरस  से संक्रमित हो गईं। लेकिन डॉक्टरों और परिवार के सदस्यों को अचरज में डालते हुए, उन्होंने वायरस को मात दे दी।

समंता को 99 साल 11 महीने की उम्र में बुखार और सांस लेने में तकलीफ के बाद 24 नवंबर को फूलेश्वर इलाके के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया गया था।

अस्पताल के निदेशक शुभाशीष मित्रा ने कहा कि उन्हें कई तरह की दिक्कतें थीं। उनके इलाज के लिए एक मेडिकल टीम गठित की गई।

पुलिस और नक्सलियों के बीच गोलीबारी, सर्च ऑपरेशन जारी

उन्होंने बताया था, ‘‘समय से देखभाल के साथ, वह ठीक होने लगीं। हमें खुशी है कि हम उन्हें कोविड-19 मुक्त कर सके और 100वें जन्मदिन से पहले ही उन्हें घर भेज सके।’

शनिवार को महिला जब एम्बुलेंस से अपने घर रवाना होने लगीं तो डॉक्टरों, नर्सों और अस्पताल के अन्य कर्मचारियों ने उनके लिए गीत गाए, उन्हें फूल और मिठाइयां भेंट कीं।

Exit mobile version