Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

90 साल के मौलाना ने किया दूसरा निकाह, बेटों और पोतों ने पूरा किया पिता का सपना

90 year old Maulana did second marriage

90 year old Maulana did second marriage

खैबर पख्तूख्वा। पाकिस्तान से एक ऐसी शादी सामने आई है, जो समाज के लिए मिसाल बन गई है। एक 90 साल के शख्स के 4 बेटों ने उसकी दूसरी शादी (Nikah) कराई है। बेटों ने ऐसा कर अपने बाप के एक पुराने सपने को पूरा किया है। जानकारी के मुताबिक विवाह समारोह खैबर पख्तूनख्वा के शिंगाला जिले में हुआ है।

90 साल के मौलाना सैफुल्लाह ने अपना दूसरा निकाह (Nikah) अपने बच्चों, पोतों और रिश्तेदारों के सामने कबूल किया। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक सैफुल्लाह के बेटे लंबे समय से अपनी पिता के लिए पत्नी की तलाश में थे। दुल्हन के मिलने के बाद बेटों ने शान और सम्मान से अपने पिता की शादी रचाई।

बेटों का कहना है कि उनकी मां की मौत के बाद पिता अकेला महसूस करने लगे थे, जिसको दूर करने के लिए उन्होंने दूसरा निकाह (Nikah) कराने की योजना बनाई। शादी में शामिल लोगों ने कहा कि मौलाना सैफुल्लाह के बेटों का यह कदम माता-पिता की इच्छाओं का सम्मान करने और बुढ़ापे में भी उनकी खुशी को प्राथमिकता देने का एक सशक्त उदाहरण है।

बारात में डीजे बजाना दूल्हे को पड़ा भारी, उलमा ने निकाह पढ़ाने से कर दिया इनकार

निवासियों ने परिवार के इस फैसले को प्रगतिशील और दयालु कदम बताते हुए कहा कि यह समुदायों को याद दिलाता है कि प्यार और साथ हमेशा के लिए आशीर्वाद हैं।

Exit mobile version