Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अगले साल इस कंपनी में निकलने वाली हैं 9000 नौकरियां, यह होनी चाहिए योग्यता!

vacancies

vacancies

नई दिल्ली। अर्न्स्ट एंड यंग प्राइवेट लिमिटेड की भारत की इकाई ईवाय इंडिया ने आज यानी गुरुवार को एक अहम घोषणा की है। कंपनी के अनुसार 2021 में कंपनी भारत में कुल 9000 प्रोफेशल्स को नौकरी देगी। यह भर्ती उन लोगों के लिए होगी, जिनका बैकग्राउंड (STEM बैकग्राउंड) साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग या गणित का होगा।

नये साल पर लॉन्च होंगे लंबी रेंज वाले ये बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स

इन लोगों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, साइबर सिक्योरिटी, एनालिटिक्स और अन्य तकनीकों में काम के लिए रखा जाएगा। ईवाय इंडिया में अभी करीब 50,000 लोग काम करते हैं। अभी कंपनी के करीब 36 फीसदी कर्मचारी STEM बैकग्राउंड के हैं। ईवाय इंडिया के पार्टनर और कंसल्टिंग प्रैक्टिस लीडर रोहन सचदेव ने कहा है कि उनकी कंपनी टेक्नोलॉजी और डेटा में तगड़ा निवेश कर रही है।

हरियाणा में कृषि कानूनों को लेकर विरोध बढ़ा,दुष्यंत गो-बैक के नारे लगाए

साथ ही कंपनी अपना बिजनस लगातार बढ़ाने की कोशिशें कर रही है। उन्होंने कहा कि आज के समय में कंपनी के क्लाइंट (प्राइवेट और सरकारी क्लाइंट) टेक्नोलॉजी पर काफी निर्भर कर रहे हैं और ईवाय इंडिया उनकी मदद कर रही है। ये नौकरियां तमाम तरह के टेक्नोलॉजी रोल के लिए होंगी, जिससे कंपनी डिजिटल क्षमता को वैश्विक स्तर पर बढ़ाएगी।

Exit mobile version