मुंबई| बॉलीवुड की डांस दीवा माधुरी दीक्षित हाल ही में (OTT) पर रिलीज हुई ‘द फेम गेम’ में नजर आईं। इस सीरीज से माधुरी ने (OTT) प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया है। पहले भी 90 के दशक की एक्ट्रेस ओटीटी (OTT)पर अपना जलवा बिखेर चुकी हैं। इस लिस्ट में सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) , रवीना टंडन(Raveena Tandon), करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) और तब्बू (Tabu) जैसी कई हसीनांए शामिल हैं। आइए जानते हैं, इन एक्ट्रेसेस के बारे में :-
90 के दशक से करोड़ों दिलों में राज करने वाली माधुरी दीक्षित को जन्मदिन मुबारक
माधुरी दीक्षित- द फेम गेम (Madhuri Dixit – The Fame Game)
माधुरी दीक्षित ने नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘द फेम गेम’ से ओटीटी (OTT) पर डेब्यू किया है। सीरीज को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, माधुरी के परफॉर्मेंस की फैंस काफी तारीफ कर रहे हैं। 90 के दशक में सिल्वर स्क्रीन पर राज करने वाली माधुरी, तीन डेकैड से भी ज्यादा फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा रही हैं। एक्ट्रेस के डिजिटल डेब्यू की हर तरफ चर्चा हो रही है।
सुष्मिता सेन – आर्या (Sushmita Sen – Arya)
सुष्मिता सेन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1996 में आई फिल्म ‘दस्तक’ से की थी। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रहीं। साल 2015 में रिलीज हुई बंगाली फिल्म ‘निरबाक’ के बाद एक्ट्रेस ने फिल्मों से ब्रेक ले लिया। सुष्मिता ने साल 2019 में हॉटस्टार पर रिलीज हुई सीरीज ‘आर्या’ से एक्टिंग में वापसी की। अब तक शो के दो सीजन आ चुके हैं, फैंस को अब तीसरे सीजन का इंतजार है।
मीनाक्षी शेषाद्री 56 साल की हुई, 90 के दशक की खूबसूरत अभिनेत्री को अब पहचान पाना मुश्किल
रवीना टंडन – आरण्यक (Raveena Tandon – Aranyak)
पिछले साल दिसंबर में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थ्रिलर सीरीज ‘आरण्यक’ में रवीना टंडन ने एक फीमेल पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई है। फैंस से सीरीज को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।
करिश्मा कपूर – मेंटलहु (Karisma Kapoor – mantlehu)
करिश्मा कपूर ने आठ साल बाद 2020 में ऑल्ट बालाजी की सीरीज ‘मेंटलहुड’ से एक्टिंग में वापसी की है। फैंस को सीरीज बहुत पसंद आई थी। ऐसी खबरें थीं कि सीरीज का एक और सीजन 2 आने वाला है, लेकिन अभी तक मेकर्स ने इसकी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है।
90 के दशक में ले जाएगी बचपन वाली THE LION KING की कहानी
तब्बू – ए सूटेबल बॉय (Tabu – A Suitable Boy)
‘ए सूटेबल बॉय’ एक ब्रिटिश टीवी सीरीज थी, लेकिन भारत में ये सीरीज साल 2020 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई। इसमें तब्बू ने सईदा बाई की भूमिका निभाई है, और उनकी परफॉर्मेंस सीरीज में मेन अट्रैक्शन पॉइंट था। साथ ही, ईशान खट्टर के साथ उनकी केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आई।