देशभर में कोरोना महामारी की दूसरी लहर आ गई। जो वाकई बेहद खतरनाक है। जिसको देखते हुए सरकार ने एक बार फिर लॉक डाउन करना ही बेहतर समझा। जिसके चलते एक बर फिर लोगों ने रामयण जैसे धारावाहिक को एक बार फिर टीवी पर दिखाया जा रहा है। लेकिन इसी बीच 90s का सुपरहिट शो Swabhimaan की भी वापसी हो गई है। बता दे इस शो का निर्देशन महेश भट्ट द्वारा किया गया था। इस धारावाहिक में किटू गिडवानी,मनोज वाजपेयी, रोहित रॉय, अंजू महेन्द्रू, आशुतोष राणा, अचिंत कौर, तनाज सलीम, राजीव पॉल और दीपक पराशर जैसे कलाकोरो ने अभिनय किया है। 19 अप्रैल से टाटा स्काई सीनियर्स पर शो ऑन एयर हो चुका है।
पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में सुनवाई टली
शो के ऑन होते ही रोहित रॉय बोले मैं “दर्शकों ने पिछले कुछ वर्षों में मुझे कई अलग-अलग किरदारों में देखा और सराहा है, लेकिन हर अभिनेता के जीवनकाल में एक खास शो और कैरेक्टर होता है, जो उसके जीवन को हमेशा के लिए बदल देता है। मेरे लिए वह किरदार ऋषभ मल्होत्रा का है, जो मैंने ‘स्वाभिमान’ में निभाया था. यह किरदार हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा।”
बसपा अध्यक्ष मायावती ने सीताराम येचुरी के बेटे के निधन पर जताया दुख
शो का प्रसारण 1995 में शुरू हुआ, जो1997 तक चला। यह लगभग 800 एपिसोड के लिए चला। यह पहला भारतीय शो बन गया जिसने 500 एपिसोड पूरे किए और उस समय की सबसे ज्यादा टीआरपी दर हासिल की। यह उस समय दर्शकों के बीच एक बड़ी हिट बन गई थी, क्योंकि यह एक विश्वसनीय कहानी थी। इस शो ने मनोज बाजपेयी, रोहित रॉय, आशुतोष राणा सहित कई अभिनेताओं के लिए सफलता का मार्ग प्रशस्त किया। वे सितारे जो आज मनोरंजन उद्योग पर राज कर रहे हैं। स्वाभिमान आज भी शहरी पारिवारिक टेलीविजन नाटकों में अग्रणी है।