सोनभद्र। सोनभद्र में बुधवार को डाक्टर समेत 91 लोगों के कोरोना पाॅजिटिव मिले हैं। इसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2026 हो गई है।
नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किए गए डोनाल्ड ट्रंप, ये समझौता कराया
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस के उपाध्याय ने बताया की आज प्राप्त कोरोना जांच रिपोर्ट में जिला अस्पताल में तैनात एक डाक्टर समेत 91 लोग संक्रमित मिले हैं। इन संक्रमितों सबसे ज्यादा म्योरपुर क्षेत्र से 52 लोगों के अलावा चोपन क्षेत्र में 23 ,राबर्ट्सगंज और बभनी क्षेत्र में पांच-पांच, घोरावल व दुद्धी इलाके में तीन-तीन लोग पाॅजिटिव मिले हैं।
वाराणसी में 136 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, संक्रमितों का आंकड़ा 9495 पहुंचा
उन्होंने बताया कि सभी मरीजों को इलाज के लिए कोविड अस्पताल भेजा जा रहा है। जिले में एक्टिव केस 426 है जिसमें से 121 लोग होम आइसोलेशन पर रखें गए हैं, जबकि 19 की मृत्यु हो चुकी हैं और अन्य ठीक हो गये हैं।