गुवाहाटी. असम के कई इलाकों में पुलिस ने अभियान चलाकर भारी मात्रा में ड्रग्स व अन्य नशीले पदार्थ को जब्त किया है। जबकि, बड़ी संख्या में तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। जब्त ड्रग्स की तस्करी म्यांमार से पड़ोसी राज्य मिजोरम से होकर असम में पहुंचने की जानकारी मिली है। जिसके बाद असम सरकार ने मिजोरम से असम में आने वाले सभी वाहनों की कड़ाई से जांच का निर्णय लिया है। इस संबंध में असम सरकार के गृह एवं राजनीतिक विभाग के आयुक्त एवं सचिव एमएस मनिवन्नन के हस्ताक्षर युक्त जारी बयान आदेश में मिजोरम से आने वाले वाहनों की तलाशी लेने का निर्देश दिया गया है।
असम पुलिस राज्य में अवैध ड्रग्स के खिलाफ गहन अभियान चलाये हुए है। पिछले दो महीने की छोटी अवधि के भीतर ड्रग्स से संबंधित 912 मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं 1,560 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है और 20.678 किग्रा हेरोइन, 15 किग्रा अफीम और 1.9 किग्रा मॉर्फिन सहित भारी मात्रा में अवैध नशीले टेबलेट जब्त कियागया है।
सरकारी आदेश में बताया गया है कि अवैध ड्रग्स के खिलाफ अभियान के दौरान, यह देखा गया है कि अधिकांश ड्रग्स पड़ोसी सीमा पार मिजोरम के रास्ते असम में पहुंची। ऐसे में मिजोरम के माध्यम से अवैध नशीली दवाओं की तस्करी सामान्य रूप से समाज के लिए एक बड़ी चिंता और खतरा पैदा करती है। इसलिए, अवैध ड्रग्स की तस्करी को रोकने के लिए मिजोरम से असम में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की गहन जांच करना आवश्यक समझा गया है।
स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से CM योगी करेंगे संवाद, खातों में ट्रांसफर होगा 15 हजार रुपए
असम-मिजोरम की सभी सीमाओं पर प्रवेश के बिंदु पर असम पुलिस के कर्मियों द्वारा ऐसे वाहनों की पूरी तरह से जांच की जाएगी। इन वाहनों को केवल पुलिस उप निरीक्षक के पद के अधिकारी को वाहनों में कोई भी अवैध ड्रग्स नहीं होने संबंधी संतुष्टि के बाद ही वाहन को छोड़ा जाएगा।