Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कृषि विकास योजना के तहत पशुपालन विभाग को 915.03 लाख स्वीकृति

surya pratap shahi

surya pratap shahi

उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत पशुपालन विभाग को 915.03 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान कर दी है।

यह जानकारी कृषि विभाग के उप सचिव, डाॅ0 राम चन्द्र शुक्ल ने आज यहां बताया कि इस सम्बन्ध में निदेशक, पशुपालन विभाग को आवश्यक निर्देश जारी कर दिये गये हैं।

श्री शुक्ल ने बताया कि जारी की जा रही धनराशि का उपयोग पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं के टीकाकरण में किया जायेगा। उन्होंने बताया कि निर्देश दिये गये हैं कि धनराशि का आहरण एवं व्यय तभी किया जायेगा, जब यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि कोविड-19 के कारण उत्पन्न प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद योजना के कार्यक्रमों का संचालन अपरिहार्य है।

कोरोना काल में प्रत्येक दिन लाखों जरूरतमंदों को मुफ्त भोजन करा रही योगी सरकार

उन्होंने बताया कि जारी निर्देश में कहा गया है कि योजना के संचालन एवं क्रियान्वयन के दौरान योजना के दिशा-निर्देश एवं गाइडलाइन्स का अनुपालन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए। सम्भावित व्यय की फेजिंग विभाग के कार्य की प्रकृति एवं अवसर के अनुसार की जाए। जहां तक सम्भव हो, व्यय की फेजिंग वित्तीय वर्ष के लिए प्रतिमाह समान रूप से की जाए।

Exit mobile version