प्रयागराज। उत्तर प्रदेश की तमाम जेलों में बंद कैदियों (prisoners) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर साफ संदेश दिया है कि जेल की सलाखें भी पढ़ने की उनकी ललक को रोक नहीं सकीं।
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के शनिवार को घोषित परिणाम में दसवीं के 95 फीसदी कैदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए तो 70 प्रतिशत इंटरमीडिएट के कैदी परीक्षार्थियों ने सफलता की कहानी दर्ज की। इतना ही नहीं महिला कैदी परीक्षार्थियों को शत प्रतिशत सफलता मिली है।
परीक्षा परिणाम के मुताबिक प्रदेश की कुल 28 जेलों में बंद 202 बंदी हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में इस साल शामिल हुए थे। इनमें से 163 (80 प्रतिशत) उत्तीर्ण हुए।
हाईस्कूल की परीक्षा में प्रदेश की 12 जेलों से 103 बंदी शामिल हुए थे। इनमें से 95 कैदी (92.23 प्रतिशत) उत्तीर्ण हुए। इसी प्रकार इंटरमीडिएट की परीक्षा में 16 जेलों से कुल 96 बंदी शामिल हुए जिसमें से 68 बंदी (70.83 प्रतिशत) परीक्षा में उत्तीर्ण हुए।
किसान के बेटे ने बढ़ाया पिता का मान, 10वीं का स्टेट टॉपर बना प्रिंस
हाईस्कूल की परीक्षा में फिरोजाबाद, बरेली, सहारनपुर, लखनऊ और वाराणसी की जेलों से शत प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। फिरोजाबाद जेल से 26 पुरुष बंदी और दो महिला बंदी इस परीक्षा में शामिल हुए और सभी उत्तीर्ण हुए।
इसी तरह से गाजियाबाद जेल से एक महिला कैदी सहित कुल 33 बंदी परीक्षा में शामिल हुए जिसमें से 31 बंदी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। वहीं सहारनपुर जेल से परीक्षा में शामिल सभी चार बंदी उत्तीर्ण हुए। बरेली जेल से 10 बंदी परीक्षा में शामिल हुए और सभी उत्तीर्ण हुए। लखनऊ जेल से परीक्षा में शामिल सभी आठ बंदी उत्तीर्ण हुए। इसी तरह, वाराणसी जेल से परीक्षा में शामिल दोनों बंदी उत्तीर्ण हुए।
यूपी बोर्ड में सफल विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री योगी ने दी शुभकामनाएं
इंटरमीडिएट की परीक्षा में सबसे अधिक 25 बंदी गाजियाबाद जेल से रहे जिसमें सभी उत्तीर्ण घोषित किए गए। वहीं फिरोजाबाद जेल से 11 बंदी परीक्षा में शामिल हुए जिसमें से 10 बंदी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए।
इसी प्रकार, लखनऊ जेल से कुल 13 बंदी परीक्षा में शामिल हुए जिसमें से सात बंदी उत्तीर्ण घोषित किए गए। वहीं, बरेली जेल से इस परीक्षा में शामिल 15 बंदियों में से 13 बंदी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए।