Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

93 फीसदी वायरस खत्म करने वाले मास्क को मंजूरी

coronavirus prevention mask

कोरोना वायरस मास्क

लाइफस्टाइल डेस्क। कोरोना वायरस महामारी फैलने की शुरुआत के साथ ही N-95 मास्क खूब चर्चा में आया था। वॉल्व वाले इस रेस्पिरेटर मास्क के बारे में कहा गया था कि यह कोरोना वायरस को रोकने में खूब कारगर है। यह मास्क पहले से ही महंगा था, इसके नकली वर्जन, डुप्लीकेसी और कालाबाजारी की खबरें भी सामने आई। लेकिन बीते दिनों विशेषज्ञों की राय के बाद केंद्र सरकार ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि वॉल्व वाले N-95 मास्क कोरोना को रोकने में कारगर नहीं है। अब सवाल ये है कि आखिर कौन सा मास्क कोरोना वायरस से पूरी तरह सुरक्षा दे सकता है!

कोरोना वायरस से मुकाबला करने वाले मास्क के संबंध में मुंबई से बड़ी खबर आई है। दरअसल, मुंबई स्थित एक स्टार्टअप ने ऐसा मास्क विकसित किया है, जो कोरोना वायरस को ना सिर्फ रोकता है, बल्कि उसे मारने में भी कारगर है। यह मास्क कोरोना वायरस को मुंह और नाक के जरिए शरीर में प्रवेश करने से रोकता है और पांच मिनट से भी कम समय में लगभग 93 फीसदी वायरस को खत्म कर देता है।

मुंबई के स्टार्टअप थरमैसेंस ने इस स्पेशल मास्क को तैयार किया है। कंपनी का दावा है कि यह मास्क कोरोना वायरस को शरीर में प्रवेश करने से तो रोकता ही है, साथ ही मास्क की बाहरी परत पर चिपके वायरस को भी पूरी तरह खत्म करता है। इसे कोरोना वायरस के लिए किलर मास्क भी कहा जा रहा है।

इस मास्क के बारे में बताया जा रहा है कि इसकी कीमत 300 से 500 रुपये के बीच होगी। हालांकि फिलहाल यह मास्क बाजार में नहीं आया है, लेकिन इसे जल्द ही उपलब्ध कराए जाने का दावा किया जा रहा है। यह री-यूजेबल मास्क होगा यानी इसे कई बार इस्तेमाल किया जा सकेगा।

इस मास्क में किसी प्रकार की प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं किया गया है। थरमैसेंस के दावे के मुताबिक, इस फेस मास्क की फैब्रिक में नैनो तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह मास्क केवल कोरोना ही नहीं, बल्कि अन्य तरह के वायरसों के साथ-साथ बैक्टीरिया के खिलाफ भी कारगर है।

Exit mobile version