Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चांद पर कदम रखने वाले 93 साल के एल्ड्रिन ने की चौथी शादी, 30 साल छोटी है पत्नी

Buzz Aldrin married for the fourth time

93-year-old Buzz Aldrin married for the fourth time

पूर्व अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री बज एल्ड्रिन (Buzz Aldrin) ने 93 साल की उम्र में चौथी शादी की है. एल्ड्रिन कोई मामूली अंतरिक्ष यात्री नहीं हैं. बल्कि वह चांद पर कदम रखने वाले दुनिया के दूसरे शख्स हैं. साल 1969 में चांद पर लैंड होने वाले अपोलो 11 मिशन के क्रू में तीन लोग थे, जिनमें अभी एल्ड्रिन अकेले जीवित बचे हैं. वह 20 जनवरी को ही 93 साल के हुए हैं. उन्होंने अब सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी शादी का ऐलान किया है.

एल्ड्रिन (Buzz Aldrin) ने पोस्ट में बताया है कि उन्होंने अपनी ‘लॉन्गटाइम लव’ डॉक्टर एंका फॉक से छोटे समारोह में शादी कर ली है. कार्यक्रम का आयोजन अमेरिका के लॉस एंजेलिस में हुआ था. उन्होंने पोस्ट में लिखा है, ‘मेरे 93वें जन्मदिन पर और जिस दिन मुझे लिविंग लेजेंड्स ऑफ एविएशन द्वारा भी सम्मानित किया जाएगा, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मेरे लंबे समय के प्यार डॉ. एंका फॉर और मैं शादी के बंधन में बंध गए हैं.’

निजी समारोह में हुई शादी

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने आगे कहा, ‘हमारी शादी लॉस एंजेलिस में एक छोटे से निजी समारोह में हुई है और हम टीनेजर्स की तरह उत्साहित हैं.’ एल्ड्रिन की चौथी पत्नी 63 साल की हैं. वह बज एल्ड्रिन वेंचर्स की कार्यकारी उपाध्यक्ष के रूप में काम करती हैं. बज एल्ड्रिन 1969 में अपोलो 11 में चांद पर हुई ऐतिहासिक लैंडिंग का हिस्सा थे. उन्होंने अपने सहकर्मी अंतरिक्ष यात्री नील आर्मस्ट्रांग के साथ चंद्रमा पर चलते समय जो जैकेट पहनी थी, वह बीते साल 2.7 मिलियन डॉलर में नीलाम हुई है.

‘राम दोपहर में सीता के साथ पूरा दिन शराब पीते थे…’, लेखक केएस भगवान का आपत्तिजनक बयान

सोशल मीडिया पर लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘बधाई हो, बज. हम इस बात का जीता-जागता सबूत हैं कि अपना सच्चा प्यार पाने में कभी देर नहीं होती और उम्र केवल एक संख्या है. लीजा और मेरी शादी एक साल पहले हुई है. जीवन अच्छा चल रहा है.’ एक अन्य शख्स ने कहा, ‘चांद पर बना यह गड्ढा तब याद आया जब मैंने आपकी शादी का ट्वीट देखा. आप दोनों को हर खुशी मिले, इसकी शुभकामनाएं.’

Exit mobile version