Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी में कोरोना के 9391 नए केस, रिकवरी दर बढ़कर हुई 89.8 प्रतिशत

corona

corona

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण 52 प्रतिशत हो गया है। योगी सरकार का कहना है कि कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में ‘ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट’ के मंत्र से अच्छे परिणाम मिलने लगे हैं। 01 मई को जहां 30 हजार से अधिक केस पाये गए थे वहीं, सोमवार को 10 हजार से भी कम केस पाए गए।

सोमवार को सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि नए कोरोना मरीजों की संख्या दिनों-दिन कम होती जा रही है। ढाई से तीन लाख टेस्ट हर दिन करने के बाद भी स्थिति यह है कि दैनिक केस की संख्या में लगातार गिरावट हो रही है।

उन्होंने कहा कि 30 अप्रैल को प्रदेश में 03 लाख 10 हजार 783 कोरोना मरीज थे, यह समूचे कोविड काल में अब तक का पीक था। इसके सापेक्ष महज 17 मई को 1,49,032 लाख एक्टिव केस हैं। 24 अप्रैल को प्रदेश में एक दिन में सर्वाधिक 38,055 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई थी, जबकि आज 24 घंटे में 17 मई को महज 9,391 नए केस आए। प्रदेश के 75 जिलों में से 43 जिले हैं, जहां कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2000 से कम रह गई है, जबकि 30 जिलों में 5000 से कम एक्टिव केस हैं।

 CM योगी ने टीम-9 को DRDO की वैक्सीन तुरंत मंगाने के दिए निर्देश

89.8 फीसदी हुआ यूपी का रिकवरी दर

प्रवक्ता ने कहा कि 14 लाख 62 हजार से अधिक प्रदेशवासियों ने कोविड लड़ाई में जीत प्राप्त कर ली है। बीते 24 घंटे में 02 लाख 55 हजार टेस्ट हुए। यूपी का रिकवरी दर बढ़कर 89.8 प्रतिशत हो गया है।

01 से 17 मई तक दैनिक नए केस की स्थिति

01 मई – 30317

02 मई – 30,983

03 मई – 29,192

04 मई – 25858

05 मई – 21,265

06 मई – 26780

07 मई -28076

08 मई – 26847

09 मई – 23333

10 मई – 21331

11 मई – 20463

12 मई – 18125

13 मई – 17775

14 मई – 15747

15 मई – 12500

16 मई – 10682

17 मई – 9391

Exit mobile version