वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर लोगों के बीच चर्चा का यह विषय रहता है कि आज कितने लोग कोरोना की चपेट में आयें। ऐसी चर्चाओं से कहीं न कहीं समाज में खौफ का माहौल भी बनना स्वाभाविक है। लेकिन कानपुर में मंगलवार का दिन नया रिकार्ड लेकर आया और 24 घंटे के अंदर 968 कोरोना मरीजों ने कोरोना को मात देकर इस महामारी की जंग जीत ली है।
कोरोना संक्रमण की दूसरी स्ट्रेन जनपद में लोगों के बीच तेजी से फैल रही है। इससे कहीं न कहीं समाज मानसिक रुप से कमजोर हो रहा है, जबकि वैज्ञानिकों ने पहले ही बता दिया था कि यह स्ट्रेन जितना तेजी से फैलेगी उतना ही तेजी से खत्म भी होगी।
इसका असर भी अब देखने को मिल रहा है और कोरोना संक्रमण के दोनों चरणों को अगर देखा जााए तो पहली बार कानपुर के 968 लोगों ने 24 घंटे के अंदर कोरोना की जंग को जीतने में सफल रहे।
72 लोग अस्पताल से हुए डिस्चार्ज
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि आज विभिन्न अस्पतालों से 72 कोरोना संक्रमित मरीज सही हुए हैं और उनको डिस्चार्ज कर दिया गया है।
896 लोग होम आइसोलेशन पूर्ण कर हुए ठीक
इसी प्रकार 896 ऐसे कोरोना संक्रमित मरीज थे जिन्होंने होम आइसोलेशन को पूर्ण कर लिया है। इससे इस बात को बल मिल रहा है कि जल्द ही जनपद में कोरोना के संक्रमण के फैलाव को कमजोर करने में मदद मिलने वाली है।