Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

देश में कोरोना के सर्वाधिक 97,894 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 51 लाख के पार

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में दो दिन तक कुछ कमी रहने के बाद एक बार फिर सबसे बड़ी वृद्धि हुई है और पिछले 24 घंटों के दौरान पहली बार इसके 97,894 मामले सामने आये जिससे संक्रमितों का आंकड़ा 51 लाख के पार हो गया, वहीं राहत की बात यह है कि इस दौरान 82 हजार से अधिक लोग रोगमुक्त भी हुए हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 97,894 नये मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 51,18,254 हो गया। इस अवधि में 1,132 संक्रमितों की मौत होने से मृतकों की संख्या 83,198 हाे गयी तथा 82,719 मरीज स्वस्थ स्वस्थ हुए हैं जिससे कोरोना से मुक्ति पाने वालों की संख्या 40,25,080 हो गयी है। स्वस्थ होने वालों की तुलना में संक्रमण के नये मामले अधिक होने से सक्रिय मामले 14,043 बढ़कर 10,09,976 हो गये हैं।

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती, जानिए आपके शहर का रेट

देश में सक्रिय मामले 19.73 प्रतिशत और रोगमुक्त होने वालों की दर 78.64 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.63 फीसदी है।

कोविड-19 से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है और यह 5,332 बढ़कर 2,97,506 हो गयी तथा 474 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 30,883 हो गया। इस दौरान 17,559 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 7,92,832 हो गयी। देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं।

पीएम मोदी का आज जन्मदिन, राहुल गांधी सहित कई राष्ट्राध्यक्षों ने दी बधाई

आंध्र प्रदेश में इस दौरान मरीजाें की संख्या 2074 कम होने से सक्रिय मामले 90,279 रह गये। राज्य में अब तक 5105 लोगों की मौत हुई है। वहीं कुल 4,97,376 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 3,090 की वृद्धि हुई है और राज्य में अब 1,01,645 सक्रिय मामले हैं। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 7,536 पर पहुंच गया है तथा अब तक 3,75,809 लोग स्वस्थ हुए हैं।

Exit mobile version