बलिया। बलिया जिले में रविवार को 99 और कोरोना पाॅजिटिव मिले है। इसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3486 पहुंच गई है।
सोनिया का कांग्रेस का आंतरिक अध्यक्ष पद से इस्तीफा!, बोलीं- सब मिलकर चुनें नया प्रमुख
जिलाधिकारी श्रीहरिप्रताप शाही ने बताया कि रविवार को प्राप्त जांच रिपोर्ट में 99 नये कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। जिले में संक्रमित 3486 में से अभीतक 38 मरीजों की जान जा चुकी है, जबकि 2337 मरीज ठीक हो गए हैं। अभी 1111 कोरोना एक्टिव मरीजों का इलाज जिले के एल-वन अस्पतालों में चल रहा है।