बस्ती । बस्ती मंडल के तीनों जिलों बस्ती , सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर में कोरोना वायरस से संक्रमित 99 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही 994 संक्रमित का इलाज विभिन्न कोविड-19 चिकित्सालय में चल रहा है।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां कहा कि वायरस के संक्रमण से बस्ती में 58, सिद्धार्थनगर में 20 तथा संतकबीर नगर जिले में 21 की इलाज के दौरान मौत हुई । शनिवार की शाम तक मिले ताजा जांच रिपोर्ट में बस्ती जिले में अब तक 2260 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं जिसमें 1864 ठीक हो गए हैं। सक्रिय 338 संक्रमित का इलाज कोविड-19 चिकित्सालय बस्ती, परशुरामपुर, रुधौली तथा जिला जेल में चल रहा है।
देश के इस राज्य ने लॉकडाउन 30 सितंबर तक बढ़ाया
सिद्धार्थनगर जिले में अब तक 2174 संक्रमित व्यक्ति मिले हैं जिसमें 1701 इलाज से ठीक हो गये हैं। इलाज के दौरान 20 की मौत हो चुकी है तथा 453 का इलाज कोविड-19 चिकित्सालय बर्डपुर सिद्धार्थनगर में चल रहा है। संत कबीर नगर जिले में अब तक 1905 संक्रमित मिले हैं जिनमें 681 ठीक हो गये तथा 21 की मौत हो चुकी है। 203 संक्रमित का इलाज कोविड-19 चिकित्सालय में चल रहा है।
सूत्रों ने यह भी कहा कि मंडल के तीनों जिलों में संक्रमण रोकने के लिए निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत कोविड-19 के प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है।