Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एमएलसी चुनाव में पड़े 99 फीसदी वोट

बाराबंकी। जिले में एमएलसी चुनाव ( MLC elections) शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। जिले के जनप्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़कर मतदान किया। जिले में कुल 99.16 प्रतिशत वोट पड़े।

बाराबंकी जिले की कुल 15 विकास खंडों में कुल 2853 मत थे, जिसमें से कुल  2829 मत पड़े। सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया। सुबह मतदान की गति काफी सुस्त रही। सुबह आठ बजे से 10 बजे के बीच कुल 496 पड़े। उसके बाद 10 बजे से 12 बजे तक मतदान की गति काफी तेज रही। इस दौरान 1063 मत पड़े।

दोपहर 12 बजे तक कुल 1559 मत पड़ चुके थे। दोपहर 12 बजे से दो बजे के बीच 960 मत पड़े। दो बजे तक कुल 2519 मत पड़ चुके थे। अपरान्ह दो बजे से शाम चार बजे के मध्य 310 मत ही पड़ सके। शाम चार बजे तक कुल 2829 मत पड़े, जो 99.16 प्रतिशत था।

MLC Election: जनप्रतिनिधियों ने एमएलसी चुनाव में डाले वोट

24 जनप्रतिनिधियों ने नहीं किया मतदान

जिले के 2853 मत में से 2829 मत पड़े। कुल 24 जनप्रतिनिधि मतदान से वंचित रहे। इनमें से मसौली ब्लॉक, बाराबंकी जिला पंचायत व बनीकोडर ब्लॉक में तीन-तीन जनप्रतिनिधि मतदान से वंचित रहे। इसके अलावा सूरतगंज, देवा, हरख, दरियाबाद, सिरौली गौसपुर व पूरेडलई ब्लॉक में दो-दो जनप्रतिनिधियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया। इसके अलावा निंदूरा, फतेहपुर व सिद्धौर ब्लॉक में एक-एक जनप्रतिनिधि मतदान से वंचित रहे।

हर जगह भाजपा रही सक्रिय तो सपा नदारद

एमएलसी चुनाव में दौरान प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर भाजपा कार्यकर्ता तो सक्रिय दिखे। इस चुनाव के दौरान सपा के कार्यकर्ता मतदान केन्द्रों पर कहीं नजर नहीं आये। जो लोगों की चर्चा का विषय बना रहा।

Exit mobile version