कानपुर। कानपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. अशोक शुक्ला का तबादला कर दिया गया है। इनकी जगह डॉ. अनिल कुमार मिश्रा नए सीएमओ कानपुर बनाए गए हैं। डॉ. अशोक शुक्ला का संयुक्त निदेशक चिकित्सा के पद पर लखनऊ में तबादला कर दिया गया है।
इनके अलावा सीएमओ बलिया डॉ. प्रीतम कुमार मिश्रा को वरिष्ठ परामर्शदाता जिला चिकित्सालय गोंडा व कुशीनगर जिला संयुक्त चिकित्सालय के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. जितेंद्र पाल का सीएमओ बलिया पद पर तबादला किया गया है।