जयपुर। राजस्थान में भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के दो विधायकों ने आज कांग्रेस सरकार समर्थन देने की घोषाणा की है।
बीटीपी के विधायक राजकुमार रोत एवं रामप्रसाद आज जयपुर के पंचतारा होटल पहुंचे जहां पहले से ही कांग्रेस के विधायकों का जमावड़ा है। श्री रोत ने बताया कि हमने पार्टी का विलय नहीं किया गया है बल्कि सरकार को बाहर से समर्थन देने का निर्णया किया है।
वसुंधरा राजे चुनी हुई सरकार को गिराने की साजिश न करें : मेघवाल
उन्होंने कहा कि इस समय सरकार को समर्थन देना जरूरी है, लेकिन हमारी आकांक्षायें पूरी नहीं हुईं तो समर्थन वापस भी लिया जा सकता है।
भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के दोनों विधायकों ने उनकी प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के साथ मुलाक़ात कर और अपने मांगपत्र के साथ चर्चा कर सरकार को समर्थन देने की घोषणा की। pic.twitter.com/a2783tQYDo
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 18, 2020
उल्लेखनीय है कि बीटीपी के विधायक श्री रोत ने पहले आराेप लगाया था कि उनकी पुलिस निगरानी कर रही है तथा उन पर दबाव बनाया जा रह है। बाद में इन विधायकों ने मुख्यमंत्री को समर्थन पत्र भी सोंपा।