लखनऊ। राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को अयोध्या जाएंगे। सीएम योगी रविवार को अयोध्या जाने वाले थे, लेकिन लखनऊ में कैबिनेट मंत्री कमला रानी वरुण के निधन के कारण दौरा रद्द कर दिया गया।
सीएम योगी सोमवार दोपहर एक बजे अयोध्या पहुंचेंगे और शाम 5 बजे तक रहेंगे। इस दौरान वो तैयारी और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
रामायण करूणा, सहानुभूति, समावेश और लोकतंत्र का आधार : वेंकैया नायडू
सीएम योगी राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास से भी मिलेंगे। सोमवार सुबह 8:00 बजे से राम जन्म भूमि पर पूजा-पाठ भी शुरू हो रहा है।
गौरतलब है कि सीएम योगी रविवार को अयोध्या जाने वाले थे, लेकिन कैबिनेट मंत्री कमला रानी वरुण के निधन के कारण यह दौरा रद्द कर दिया गया। कमला रानी वरुण कोरोना से संक्रमित थीं। 18 जुलाई को उनके संक्रमण का पता चला था इसके बाद में लखनऊ के पीजीआई में उन्हें दाखिल कराया गया था जहां रविवार को उनका निधन हो गया। वो लंबे समय से बीजेपी से जुड़ी हुईं थीं।