श्रीनगर। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रो. सैफुद्दीन सोज ने कहा है कि उन्हें अभी भी नजरबंद रखा गया है।
उन्होंने कहा है कि सरकार के उच्चतम न्यायालय में झूठ बोलने के बाद सिर्फ यह बदलाव आया है कि अब उनके घर के दरवाजे अंदर से भी बंद कर दिये गये हैं।
उन्होंने सोमवार को दोपहर बाद जारी एक बयान में कहा, “मैं अपनी स्थिति पहले ही बयां कर चुका हूं कि मैं अभी भी नजरबंद हूं।” उन्होंने कहा कि सरकार ने 30 जुलाई को उच्चतम न्यायालय को बताया था कि वह आजाद हैं।
कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग, बुझाने में जुटे 1300 दमकलकर्मी
उन्होंने कहा, “मैंने स्पष्ट रूप से कहा था कि सरकार ने उच्चतम न्यायालय में और न्यायालय के बाहर गलत बयान दिया था। मैंने उस दिन और बाद में भी सरकार के झूठे बयान का खंडन किया था लेकिन सरकार ने झूठ फैलाना जारी रखा। मैंने खुद को नजरबंद किये जाने में सोमवार को एक बदलाव देखा है और वह यह है कि मेरे घर का मुख्य द्वार अब अंदर से भी बंद कर दिया गया है।”