जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के 31 दिन तक सियासी ड्रामे से प्रदेश की जनता परेशान होती रही है।
डाॅ. पूनियां ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हकीकत में श्री गहलोत को फेयरमोंट होटल और सूर्यगढ़ में विधायकों पर खर्च का हिसाब तो प्रदेश की जनता को बता ही देना चाहिए।
पायलट के सुलह पर पूनिया का तंज, चलो झगड़ा निपट गया, अब कुछ काम करो फटाफट
कांग्रेस में गहलोत-पायलट में हो रही एकता के संबंघ में पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए डाॅ. पूनियां ने कहा कि तो अब सरकार को जनता के काम करने चाहिए, सबसे पहले जो वादा किया था किसानों की कर्जामाफी का, उसको पूरा करना चाहिये, तीन महीने के बिजली बिल माफी की भी जनता की तरफ से खूब मांग की जा रही है।
उन्हांेंने कहा कि श्री गहलोत को प्रदेश में बढ़ रहे अपराध पर लगाम लगानी चाहिये, जिससे प्रदेश में शांति का माहौल बने, आमजन को सुकून मिल सके। इस पूरे सियासी घटनाक्रम से बहुत सारी चीजें उजागर हुई हैं, मैंने जिन बातों का जिक्र शुरू में किया था, कांग्रेस के विग्रह के कई कारण हैं, जिनमें मुख्यमंत्री गहलोत की शुरूआत से तानाशाही रवैये वाली कार्यशैली तो है ही।
पिछले दिनों स्पीकर का विधायकों को नोटिस, विधायकों पर राजद्रोह की धारा, जो सामान्य तौर पर सरकार की नीयत पर सवालिया निशान खड़े करती है।