फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के नारखी थाना पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुये बताया कि पकड़े गये बदमाश के खिलाफ विभिन्न जिलों में 12 से अधिक मुकदमे दर्ज है।
इटावा में 162 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, संक्रमितों की संख्या 1470 पहुंची
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल ने शुक्रवार को यहां बताया कि थाना प्रभारी नारखी विनोद कुमार पुलिस टीम के साथ गुरूवार की रात क्षेत्र में गस्त पर थे। इस बीच मुखविर की सूचना पर मुठभेड़ के दौरान बुलंदशहर में होमगार्ड़ कर्मचारी बदलू को गोली मारने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से एक तमंचा, एक चोरी की मोटर साईकिल बरामद की गई है। पुलिस ने पकड़े गये बदमाश का नाम रफीक पुत्र सलीम निवासी ईखू थाना फरिहा फिरोजाबाद बताया है।
योगी मंत्रिमंडल के दो सदस्यों समेत उत्तर प्रदेश ने खोए पांच विधायक
एसएसपी ने बताया कि पकड़े गये बदमाश पर बुलंदशहर पुलिस ने पिछले साल 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था। इसके खिलाफ विभिन्न जिलों में लगभग 15 मुकदमे दर्ज है।








