नई दिल्ली। चीन के बाद अमेरिका, थाईलैंड और मलेशिया से आने वाले उत्पादों पर भी एंटी डंपिंग ड्यूटी लगाने की तैयारी शुरू हो गई है। वाणिज्य मंत्रालय के आधीन डायरेक्टरेट जनरल ऑफ ट्रेड रेमेडीज यानि डीजीटीआर भारतीय कंपनियों की शिकायत की जांच के बाद अमेरिका और थाईलैंड से आयात किए जाने वाले फिनॉल केमिकल और मलेशिया से आने वाले क्लियर फ्लोट ग्लास पर एंटी डंपिंग ड्यूटी लगाने की सिफारिश की है।
कोरोना काल में 15 दिनों के भीतर मिलने वाले बेरोजगारी भत्ते के जानें नियम
कंपनियों का आरोप था कि कि विदेशों से आने वाले फीनॉल में दाम को लेकर अनियमितताएं बरती जा रही हैं। भारत को निर्यात करने वाले देशों के तय दाम से घरेलू इंडस्ट्री को नुकसान हो रहा है।
दोनों कंपनियों की उत्पादन में हिस्सेदारी देश के कुल उत्पादन में 50 फीसदी से ज्यादा है। ऐसे में सस्ते उत्पाद से कंपनियों की मुश्किलें बढ़ रही थीं। एंटीडंपिंग ड्यूटी लगने से घरेलू बाजार में प्रतिस्पर्धा में इन्हें भी बराबरी का मौका मिलेगा।
एक ही परिवार के पांच लोगों के शव बरामद, इलाके में दहशत
इस पर भी डीजीटीआर ने एंटी डंपिंग ड्यूटी लगाने की सिफारिश की है। क्लियर फ्लोट ग्लास का इस्तेमाल कंसट्रक्शन, ऑटो मोबाइल क्षेत्र के साथ साथ घरों और फर्नीचर में भी किया जाता है। कुछ ही दिनों में वित्त मंत्रालय की तरफ से इन मामले में अंतिम नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा।