वाराणसी। उत्तर प्रदेश में वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के सर सुंदर लाल अस्पताल भर्ती में कोरोना वायरस संक्रमित एक युवक ने यहां की चौथी मंज़िल से छलांग लगाकर ख़ुदकुशी कर ली।
पुलिस सू त्रों ने सोमवार को बताया दिमागी तौर पर परेशान 21 वर्षीय अंकित पाठक ने रविवार देर रात अस्पताल की चौथी मंज़िल से अचानक छलांग लगा दी। घटना के तत्काल बाद उसे यहां के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कोरोना पॉजिटिव, खुद ट्वीट कर दी जानकारी
उन्होंने कहा कि जिले के फूलपुर इलाके के कैथोली गांव निवासी अंकित परिवार में इकौलता बेटा था। दिमागी तौर पर कुछ परेशानी होने के बाद करीब एक सप्ताह पहले बीएचयू के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। रविवार को ही उसकी कोरोना वायरस की जांच की गई तथा संक्रमित बताया गया। संक्रमित होने के कारण उसे कोविड वार्ड में भर्ती करवाया गया।
मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए इसके लिए दोषी अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। उनका कहना है कि वार्ड में भर्ती मरीज के बारे में अस्पताल प्रशासन लापरवाह था। इसी वजह से यह घटना हुई।