बहराइच। बहराइच जिले के दरगाह शरीफ की पुलिस ने मंगलवार को चार शातिर मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 500 ग्राम नाजायज स्मैक बरामद की है। बरामद स्मैक की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमती करीब पांच करोड़ रूपये बतायी जा रही है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि दरगाह शरीफ थाने की पुलिस ने एसओजी व सर्विलांस सेल की मदद से चार शातिर स्मैक तस्करों को 500 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि सोमवार रात थाना दरगाह शरीफ के निरीक्षक मधुपनाथ मिश्र को सूचना प्राप्त हुई की कुछ तस्कर स्मैक व उसकी बिक्री के पैसे के साथ थाना क्षेत्र दरगाह के रेलवे क्रासिंग के पास मौजूद हैं।
पत्रकारों की स्वतंत्रता को लेकर योगी सरकार का रवैया निंदनीय : प्रियंका गांधी वाड्रा
इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक दरगाह शरीफ, एसओजी व सर्विलांस टीम की मदद से उक्त स्थान पर पहुंचकर चार व्यक्ति जो दो मोटर साइकिलों के साथ मौजूद थे, उनको गिरफ्तार किया है। उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से 500 ग्राम समैक (कीमती करीब पांच करोड़) तथा पांच लाख 25 हज़ार जो समैक बिक्री से प्राप्त हुए थे बरामद किया गया है।
दिल्ली कैपिटल्स पूर्व तेज गेंदबाज रेयान हैरिस को गेंदबाजी कोच किया नियुक्त
श्री मिश्र ने बताया कि पूछताछ में उन्होंने अपना नाम व पता मोहम्मद जुनैद, सहादत अली निवासी चौखड़ी, थाना सफदरगंज जिला बाराबंकी, नौशाद निवासी मोतीपुर, थाना मोतीपुर, जिला बहराइच व शहिद अली, निवासी भगरहन टोला, कस्बा नानपारा जिला बहराइच बताया है। इस गिरफ्तारी व बरमादगी के संबन्ध में थाना दरगाह शरीफ में अभियोग संख्या 367, 368, 369, 370 /2020 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट, बनाम चारो अभियुक्तों के पंजीकृत किया गया है।