नई दिल्ली| राष्ट्रीय पात्रता एवं योग्यता परीक्षा (NEET) यूजी 2020 के प्रवेश पत्र आज जारी किए जा सकते हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 13 सितंबर 2020 को होने वाली एनईईटी (यूजी) 2020 के एडमिट कार्ड आज जारी कर सकता है। सोमवार को बताया गया कि 1 से 6 सितंबर तक होने वाले जेईई मेंस परीक्षा के लिए 7.30 उम्मीदवारों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लिए हैं।
आईपीयू ने कैट स्कोर के माध्यम से एमबीए के पहले चरण का परिणाम घोषित
एनटीए के अनुसार 99 फीसदी स्टूडेंट्स को उनकी पसंद के अनुसार केंद्र दिया गया है। नीट के लिए परीक्षा केंद्र 2846 से बढ़ाकर 3,843 कर दिए गए हैं। उम्मीदवारों को निर्देश दिए गए हैं कि उन्हें फेस मास्क पहनना जरूरी है।
उम्मीदवारों को कम से कम 6 फीट की दूरी बनाकर रखनी होगी। परीक्षा केंद्र में जाने से पहले हर उम्मीदवार को अपने हाथ धोने होंगे। हर परीक्षा केंद्र पर हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था होगी। इस परीक्षा के लिए देशभर से 15,97,433 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
तो यूपी फिर होगा लॉकडाउन? इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कोरोना पर सरकार से मांगा एक्शन प्लान
एनटीए ने बताया कि जेईई मेन (अप्रैल) का आयोजन 1 सितंबर से 6 सितंबर 2020 तक किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए अभी तक 649223 छात्रों ने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर चुके हैं। इस परीक्षा में कुल 858073 छात्रों रजिस्ट्रेशन कराया था। इतना नहीं परीक्षा केंद्र में अपनी पसंद के अनुसार सुधार करने का मोका देने पर 99.07 फीसदी छात्रों ने अपनी पसंद का परीक्षा केंद्र चुना है।