फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 13 साल की नाबालिग दिव्यांग बच्ची के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया है।
घटना की शिकायत पुलिस को मिलने के बाद पुलिस ने तत्परता से एक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
सिद्धार्थनगर में 52 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, संक्रमितों की संख्या 2070 पहुंची
परिजनों की मानें तो पीड़ित बच्ची बोल और सुन नहीं सकती है। मानसिक रूप से भी उसकी हालत स्थिर नहीं है। पिछले कुछ दिन से लड़की काफी परेशान नजर आ रही थी। जिसके बाद परिवार ने पूछताछ की तो पता चला कि पड़ोस में ही रहने वाले एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने उसे अपनी हवस का शिकार बनाया और बुरी तरह से पीड़िता की पिटाई भी की है।
इसके बाद पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया। वहीं पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि जब घटना की शिकायत लेकर पुलिस स्टेशन पहुंचे तो पुलिस ने पहले आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय उनसे ही बदसलूकी की।
जौनपुर : फरियादी को पीटने के आरोप में तीन पुलिसकर्मी निलंबित
हालांकि बाद में विरोध किया गया तो पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया।