जयपुर। कोरोना महामारी के बीच राजस्थान में गहलोत सरकार ने बड़ा फैसला किया है। राज्य में 7 सितंबर से सभी धार्मिक स्थल खुल जाएंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ कोरोना को लेकर हुई मीटिंग के बाद यह फैसला किया गया है।
जारी निर्देश के मुताबिक, सभी श्रद्धालु मास्क लगाकर आएंगे और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ भगवान का दर्शन करना होगा। समय-समय पर इन धार्मिक स्थलों को सैनिटाइज भी करना होगा। वहीं, जिले के कलेक्टर और एसपी बड़े धार्मिक स्थलों का दौरा कर इंतजाम का जायजा लेंगे।
मध्य प्रदेश : राजगढ़ में शहीद को श्रद्धांजलि देने उमड़ी भीड़, VIDEO में देखें कैसे ढही छत?
इधर, प्राइवेट हॉस्पिटलों में भर्ती कोविड मरीजों से लाखों का बिल वसूलने की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सख्त निर्देश दिए गए हैं। सरकार की ओर से कहा गया है कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग इसकी पर्याप्त मॉनिटरिंग करने के साथ ही ये सुनिश्चित करे कि कोई अस्पताल इलाज के लिए आए संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए मना नहीं करे।