लखनऊ। कोरोना के बढ़ते मामलों ने शनिवार को सारे रिकार्ड ध्वस्त कर दिये। 24 घंटे के दौरान राजधानी में संक्रमण के 1006 नये मामले सामने आये हैं और 18 लोगों की मौत हो गयी।
शहर के लगे क्षेत्र संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। कई सरकारी व निजी कार्यालय के कर्मी संक्रमित हैं। रविवार को बिजली विभाग के दो और कर्मी संक्रमित पाये गये। इनमें विद्युत वितरण केन्द्र सीतापुर रोड के अधिशासी अभियंता अजय कुमार कनौजिया और गोमतीनगर विस्तार सेक्टर-4 के रनर दिनेश कुमार की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।
पूर्व सपा विधायक सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करने के आरोप में गिरफ्तार
दोनों कार्यालयों को 48 घंटों के लिए बंद कर दिया गया है। कई नगर निगम कार्यालय के कई कर्मियों के संक्रमित होने के बाद यहां संक्रमण की रफ्तार कम होती नजर नहीं आ रही है। शनिवार को जोन-3 में कार्यरत सफाई एवं खाद्य निरीक्षक प्रमोद गौतम कोरोना पॉजिटिव पाये गये। कोई लक्षण न आने के कारण व सामान्य दिनों की तरह कार्यालय में अपना काम निपटाते रहे। सीएमओ कार्यालय से उनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आने की खबर से कार्यालय में हड़कम्प मच गये।
श्री प्रमोद के मिलने वाले से अधिकारी व कर्मी दहशत में आ गये। वहीं सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 4721 लोगों के सैम्पल टीमों द्वारा लिये गये है। एक बार फिर गोमतीनगर व इंदिरानगर का हाल बेहाल ही रहा, यहां सबसे ज्यादा रोगी मिले। रिपोर्ट के अनुसार कैसरबाग में 12, आशियाना में 29, इंदिरा नगर में 45, आलमबाग में 33, ठाकुरगंज में 29, तालकटोरा में 37, हसनगंज में 21, गोमतीनगर में 52, हजरतगंज में 28, मड़ियांव में 31, रायबरेली रोड में 35, अलीगंज में 29, जानकीपुरम में 30, महानगर में 28, कैण्ट में 31, चौक में 28, चिनहट में 39, पारा में 19, नाका में 29, सहादतगंज में 21, गोमती नगर विस्तार में 18, विकासनगर में 27, कृष्णानगर में 28 व अन्य स्थानों पर पाजिटिव रोगी पाये गये। इसके साथ ही 747 रोगियों को स्वस्थ होने के उपरान्त विभाग अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया।