लखनऊ। मेडिकल कॉलेज में दाखिले की प्रवेश परीक्षा नीट में रविवार को फिजिक्स ने खूब परेशान किया। शाम पांच बजे परीक्षा छूटने के बाद परीक्षा केंद्रों से निकले अभ्यर्थियों ने बताया कि बायोलॉजी के मुकाबले फिजिक्स का पेपर कठिन था। कई सवाल उलझाऊ और लंबे थे। वैसे परीक्षार्थियों के मुताबिक पेपर औसत दर्जे का था।
कोरोना संक्रमण के चलते छात्र-छात्राओं को शासकीय वाहन व्यवस्था ने दी बड़ी राहत
परीक्षा देकर बाहर निकले सहारनपुर के अदनान और अनुराग ने बताया कि फिजिक्स के सवाल कठिन थे। न्यमेरिकल सवाल ज्यादा पूछे गए थे। वहीं एक अन्य अभ्यार्थी ने बताया कि फिजिक्स में 24 आसान, 21 कठिन, केमेस्ट्री में 25 आसान और 20 कठिन एवं बायोलॉजी में 49 आसान और 41 प्रश्न कठिन आए थे। एक अभ्यार्थी ने बताया कि इस बार भौतिकी के सवाल कैलकुलेटिव स्तर के थे।
यूपी में लखनऊ समेत अन्य जिलों में नीट की परीक्षा देने आने वाले छात्रों की उपस्थिति बेहतर रही। लखनऊ में ही 87.7 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने पेपर दिया। हालांकि कई परीक्षा केंद्र पर अव्यवस्था को देखते हुए छात्रों ने जमकर हंगामा किया। मलिहाबाद स्थित एमपीबी पब्लिक स्कूल पर एक दर्जन से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा नहीं दे सके।
आईआईटी कानपुर ने की थी कम्प्यूटर पर हिन्दी की शुरुआत, गूगल ने बनाया आसान
कोरोना महामारी के कारण कोलकाता मेट्रो की सेवा लगभग छह महीने तक बंद रहने के बाद रविवार को फिर से शुरू हो गई। मेट्रो सेवा की फिर से शुरुआत नीट अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों के लिए राहत बनकर आई। विद्यार्थी अपने अभिभावकों के साथ मेट्रो स्टेशनों के बाहर पूर्वाह्न दस बजे के पहले से ही कतारबद्ध दिखाई दिए। छात्रों को अपने केंद्रों पर समय से पहले पहुंचाने में मेट्रों की अहम किरदार निभाया।