पटना। बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने शनिवार को जेडीयू मुख्यालय पहुंच चुके हैं। मिली जानकारी के अनुसार बिहार के सीएम नीतीश भी पार्टी कार्यालय में मौजूद हैं। पूर्व डीजीपी और सीएम नीतीश के बीच आज होने वाली मुलाकात के बाद अब लगभग ये तय हो चुका है कि गुप्तेश्वर पांडेय जदयू की सदस्यता लेंगे।
अभिनेत्री लिली कोलिंस ने निर्देशक चार्ली मैकडॉवेल संग की सगाई
बता दें कि शुक्रवार को गुप्तेश्वर पांडेय ने एनडीए के साथ जाने के स्पष्ट संकेत दिए थे। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की थी। कहा कि ‘नीतीश इज द बेस्ट सीएम’। गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा था कि नीतीश सरकार की शराबबंदी से लेकर बिजली, सड़क और विकास के तमाम कामों की खुलकर प्रशंसा की थी। गुप्तेश्वर पांडेय ने अपने भविष्य की योजनाओं का खुलासा करते हुए कहा कि उनके समर्थकों की प्रबल इच्छा है कि वे राजनीति में अपनी नयी पारी की शुरुआत करें।
अपने समय की बोल्ड एक्ट्रेस रह चुकी है अर्चना पूरन सिंह
बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें बिहार के डीजीपी के तौर पर खुलकर काम करने का मौका दिया। मुख्यमंत्री ने उन्हें योग्य समझा तभी तो बिहार की 12 करोड़ की जनता की सेवा का मौका दिया।
पूर्व डीजीपी ने नीतीश कुमार के सुशासन की जमकर तारीफ की। कोरोना संकट के दौरान सरकार के काम-काज की चर्चा करते हुए कहा कि इस दौर में बिहार सरकार ने बेहतरीन काम किया। इस दौरान पुलिस विभाग को काम करने की पूरी आजादी दी गयी। पुलिस भी सरकार के भरोसे पर खरी उतरी और कोरोना कंट्रोल में बड़ी भूमिका अदा की। सरकार की स्पष्ट नीतियों के चलते यह संभव हो सका।