नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को संगठन में बड़ा फेरबदल किया है। इसमें कई सीनियर नेता जैसे राम माधव, पी. मुरलीधर राव, अनिल जैन, सरोज पांडे को महासचिव से हटाकर नए चेहरों को मौका दिया है।
पार्टी पदाधिकारियों के नामों का ऐलान किया है। पार्टी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद, राष्ट्रीय महामंत्री, राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) और राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री, राष्ट्रीय प्रवक्ता समेत कई अहम पदों में बदलाव करते हुए कुछ नए चेहरों को भी मौका दिया है।
Bharatiya Janata Party announces the names of the party's National Office bearers
Dr Raman Singh, Mukul Roy, Annapurna Devi, Baijyant Jay Panda among those appointed as national vice presidents of the party. Tejasvi Surya appointed Yuva Morcha President pic.twitter.com/BHek1pXSGm
— ANI (@ANI) September 26, 2020
जिन लोगों का पार्टी में कदम बढ़ाया गया है। उनमें से एक है कर्नाटक से सांसद तेजस्वी सूर्या। तेजस्वी सूर्या को पूनम महाजन की जगह युवा मोर्चा का अध्यक्ष बनाया गया है। पार्टी ने राष्ट्रीय प्रवक्ताओं की संख्या को बढ़ाकर 23 कर दिया है। सांसद अनिल बलुनी का कद बढ़ाकर चीफ प्रवक्ता बनाया गया है।
नए प्रवक्ताओं में राजीव चंद्रशेखर, संजू वर्मा, इकबाल सिंह लालपुरा, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, अपराजिता सारंगी, हीना गावित, म. किकोन, नुपूर शर्मा, राजू बिष्ट और के.के. शरमा शामिल हैं।
भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की सूची जारी, जानें किसे क्या मिली जिम्मेदारी?
बीजेपी ने रमन सिंह, वसुंधरा राजे, राधा मोहन सिंह, बैजयंत जय पांडा, रघुबर दास, मुकुल रॉय, रेखा वर्मा, अन्नपूर्णा देवी, भारती बेन शियाल, डीके अरूण. एमबी चौबा एओ, अब्दुल्ला कुट्टी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया है।
हालांकि, बीजेपी की इस नई टीम में राम माधव, मुरलीधर राव और अनिल जैन को महासचिव के पद से हटा दिया गया है। जबकि, दुष्यंत कुमार गौतम, डी. पुरेंदश्वरी, सीटी रवि और तरुण चुग को नया महासचिव चुना बनाया गया। इसके साथ ही, सरोज पांडेय को भी महासचिव के पद से हटाया गया है।
इसके साथ ही, बिहार चुनाव से पहले संजय मयूख, राजीव प्रताप रूडी, शाहनवाज हुसैन और गुरुप्रकाश को बिहार बीजेपी का प्रवक्ता बनाया गया हैा।