वाराणसी। वाराणसी में जिले शनिवार को 105 लोगों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जिले में इनकी संख्या बढ़कर 12,646 हो गई।
बॉम्बे HC ने कंगना रनौत की विध्वंस याचिका में BMC से किया सवाल
यह जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने दी है। उन्होंने बताया कि आज प्राप्त जांच रिपोर्ट में 105 और लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12,646 हो गई है। इनमें से 1,677 कोरोना सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 203 लोगों इलाज के दौराना दम तोड़ दिया है।