अलीगढ़ में चाय की दुकान पर बैठकर चाय पी रहे युवक के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। अलीगढ़ के रहने वाले आकाश और पवन साथ में रहकर ट्रक चलाते थे। उसी दौरान दोनों के बीच हंसी मजाक के बाद आकाश ने पवन के ऊपर तंज कस दिया था। पवन ने उस वक्त इसका विरोध किया था। इसी बात को लेकर दोनों में आपसी विवाद हो गया था।
शनिवार सुबह जब पवन अपने घर से बाहर चाय की दुकान पर पहुंचकर चाय पी रहा था। उसी दौरान आकाश ने वहां पहुंचकर पवन के ऊपर पीछे से पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया।
शिरोमणि अकाली दल ने छोड़ा मोदी का साथ, पार्टी की कोर कमेटी में फैसला
मौके पर पहुंचे परिजन ने पवन की नाजुक हालत को देखते हुए अलीगढ़ के मलखान सिंह अस्पताल के अंदर बने बर्न वॉर्ड में भर्ती कराया। यहां पवन की हालत लगातार नाजुक बनी हुई है।
घरेलू उपायों से आंखों की जलन और थकान से पाएं छुटकारा
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शुभम पटेल ने बताया कि दोनों आपस में दोस्त थे और दोनों के बीच आपस में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। घायल का अस्पताल में इलाज जारी है। तहरीर आने के बाद केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।