नई दिल्ली| उत्तर प्रदेश के पॉलीटेक्निक संस्थानों में दाखिले के लिए फर्स्ट राउंड सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आज रात 9 बजे जारी होगा। पहले यह शाम 5 बजे जारी होने वाला था लेकिन इसे कुछ घंटों के लिए टाल दिया गया। छात्र अपना परिणाम jeecup.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। अभ्यर्थी अपने लॉग-इन से फ्रिज/फ्लोट का चयन कर निर्धारित प्रक्रिया समय से पूरी कर शुल्क अवश्य जमा करें अन्यथा वे तीसरे चरण तक की काउन्सलिंग से बाहर हो जायेंगे।
सेकेंड हैंड कार बाजार में जल्द मिलेंगे एक से बढ़कर एक विकल्प
150 राजकीय, 19 अनुदानित एवं 1213 निजी क्षेत्र ( कुल 1382 ) की संस्थाओं में कुल उपलब्ध 246344 सीटों पर प्रवेश के लिए 30 सितम्बर से काउंसलिंग शुरू हो गई थी। काउंसलिंग पूरी तरह ऑनलाइन होगी। आठ चरणों में इसे पूरा किया जाएगा।
आपकों बता दें कि इस बार ऑनलाइन काउंसलिंग 8 चरणों में हो रही है। पहले तीन चरणों में (20 अक्तूबर तक) सिर्फ उत्तर प्रदेश के ही अभ्यर्थी शामिल होंगे। दूसरे प्रदेशों के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग बाद में होगी। 15 नवम्बर को काउंसलिंग समाप्त होगी। खाली सीटों पर 21 अक्तूबर से काउंसलिंग शुरू होगी।