नई दिल्ली| बॉलीवुड की पॉप्युलर सिंगर नेहा कक्कड़, रोहनप्रीत सिंह के साथ रिलेशन को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में दोनों ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर एक-दूसरे के साथ अपने रिलेशन को कन्फर्म किया था। अब नेहा ने एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें वह रोहनप्रीत के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आ रही हैं।
जया बच्चन के ‘थाली’ कॉमेंट पर कंगना रनौत बोलीं- मैंने बॉलीवुड को दी पहली एक्शन हीरोइन
नेहा ने इस फोटो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘जब वी मेट। पहली नजर का प्यार। नेहू दा व्याह।’ नेहा की इस पोस्ट पर उनके फैन्स कॉमेट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। मालूम हो कि नेहा और रोहनप्रीत सिंह के साथ मिलकर अपना नया गाना नेहू दा व्याह लेकर आ रही हैं। हाल ही में नेहा ने इस वीडियो सॉन्ग का ऑफिशियल पोस्ट जारी किया था।
View this post on Instagram
Jab we met! ♥️🙈 @rohanpreetsingh 🥰 #LoveAtFirstSight 🙌🏼 #NehuDaVyah #NehuPreet
वीडियो सॉन्ग नेहू द व्याह के ऑफिशियल पोस्टर में रोहनप्रीत सिंह और नेहा कक्कड़ सोफे पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। पोस्टर में नेहा पिंक कलर के सूट में दिख रही हैं वहीं, रोहनप्रीत व्हाइट कुर्ता-पयजामा में नजर आ रहे हैं। पोस्टर के ऊपर लिखा है ‘नेहू दा व्याह’ वहीं, नीचे की ओर लिखा है ‘नेहा कक्कड़ वेड्स रोहनप्रीत सिंह।’