हाथरस कांड में सीबीआई की जांच लगातार जारी है। सोमवार को जांच टीम अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज पहुंची। यहां टीम ने जेएन मेडिकल कॉलेज में बालिका के भर्ती होने के दौरान इलाज करने वाले डॉक्टरों से बातचीत कर चिकित्सकीय जानकारी की है।
हमले के बाद हाथरस के जिला अस्पताल से युवती को जेएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया था। यहां 24 सितंबर से 28 सितंबर तक युवती भर्ती थी। इसके बाद जेएन मेडिकल से दिल्ली रेफर की गई थी। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी थी। वहीं, इस प्रकरण के चारों आरोपित जेल में हैं।
‘बिग बॉस 14’ के लिए निक्की तंबोली ने हायर किए थे तीन स्टाइलिस्ट
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक जांच टीम सुबह ही अलीगढ़ पहुंच गयी थी। टीम ने यहां पर पीड़िता का इलाज करने वाले डाक्टरों के बयान दर्ज किये। यहां बता दें कि रविवार को सीबीआई ने हाथरस जिला अस्पताल जाकर डाक्टरों के अलावा अन्य स्टाफ से पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किये थे।
गौरतलब है कि 14 सितंबर की सुबह पीड़ता को गंभीर हालत में हाथरस जिला अस्पताल लाया गया था। यहां पर प्रारंभिक इलाज के दौरान उसे अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया था।
मथुरा : पीएफ़आई के चार सदस्यों पर राजद्रोह का केस, 14 दिन की न्यायिक हिरासत
मां की तहरीर के आधार पर पुलिस ने गांव के ही संदीप पर जानलेवा हमला और एससी-एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज किया था। इधर लड़की की हालत में सुधार नहीं आया तो उसे जेएन मडिकल से दिल्ली के सफदरजंग में रेफर कर दिया था। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी थी।








