चिडियों को चहचहाते को आपने सुना ही होगा लेकिन क्या आपने कभी उन्हें गिटार बजाते हुए देखा है? सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें 70 चिड़िया गिटार बजाते हुए नजर आ रही है।
इन्होंने साबित कर दिया है अपनी चहचाहट से सुकूनभरा संगीत रचने वाली ये नन्हे पक्षी संगीत की अच्छी समझ रखते हैं! यह मामला मन्ट्रियल म्यूजियम ऑफ फाइन आर्ट्स की एक म्यूजिक एग्जीबिशन का है जहां जेबरा फिंच नाम की 70 चिड़ियों ने एक साथ कई बेस और इलेक्ट्रिक गिटार के तार छेड़कर अद्भुत संगीत रचा।
देखें वीडियो-
70 birds naturally playing guitar in random synchronicity is one of my favorite art expos ever made
— Rob N Roll (@thegallowboob) October 15, 2020
सोशल मीडिया पर अब इस शानदार लम्हे का वीडियो खूब देखा जा रहा है। इस वीडियो को ट्विटर यूजर @thegallowboob ने शेयर किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ’70 चिड़ियों ने कुदरती तरीके से रैंडम सिंक्रोनाइजेशन में गिटार बजाया, जो मेरे पसंदीदा आर्ट एक्सपोज में से एक है।’
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बड़े से हॉल में निश्चित दूरी पर कुछ गिटार रखे गए हैं। सभी को जमीन से ऊपर रखा गया है। दीवार पर चिड़ियों के लिए छेद बने हैं, जिसमें से निकलकर को झुंड में आती हैं और किसी भी गिटार पर जा बैठती हैं।
इसके बाद उनके मूवमेंट्स से साउंड क्रिएट होता है, जो स्पीकर की मदद से पूरा हॉल में छा जाता है। यकीनन यह दृश्य कानों के साथ-साथ आंखों को भी सुकून देता है।