नवरात्रि का पर्व जल्द ही खत्म होने वाला है. देवी दुर्गा माँ को अर्पित किया गया नवरात्रि प्रसाद भक्तों के जीवन में सौभाग्य, समृद्धि और अच्छा स्वास्थ्य लेकर आता है. नवरात्रि में 9 दिनों तक मां के 9 रूपों की पूजा की जाती है, साथ ही उन्हें 9 दिनों तक अलग-अलग प्रकार के भोग भी लगाए जाते हैं.
अष्टमी पर मां को लगाएं यह भोग
नवरात्रि का आठवां दिन मां महागौरी की आराधना के लिए नियत किया गया है. इस दिन मां को नारियल का भोग लगाया जाता है. मान्यता है कि महागौरी का पूजन करने से मनुष्य के सभी पाप धुल जाते हैं.
नवमी पर इस भोग से करें मां को प्रसन्न
नवरात्रि का नौवां दिन मां सिद्धिदात्री के नाम है. इस दिन व्रत कर लोग नवरात्रि के पूजन का समापन करते हैं. मान्यता है कि इस दिन मां को तिल अर्पित करने से विशेष फल मिलता है.
नवमी पर मां को घर की बनी हुई खीर और हलवा-पूड़ी का भोग लगाना चाहिए. मां सिद्धिदात्री का पूजन करने से मनुष्य के जीवन में सुख-शांति आती है.