IPL 2020 में आज के मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 10 विकेट से हराकर अपनी पहली हार का बदला ले लिया है।
शारजाह में ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह की कहर बरपाती तेज गेंदबाजी के सामने चेन्नई सुपर किंग्स का शीर्षक्रम नेस्तनाबूद हो गया और तीन बार की चैंपियन टीम नौ विकेट पर 114 रन ही बना सकी।
यह भी पढ़ें:-जालौन : नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
चेन्नई ‘करो या मरो’ के अभियान पर थी, लेकिन चेन्नई का निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा। मुंबई के कप्तान किरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी नहीं बल्कि गेंदबाजी करने का फैसला किया। चेन्नई सुपर किंग ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 114 रन बनाए। मुंबई इंडियंस ने चेन्नई को इस मैच में मात देकर ओपनिंग मैच की हार का बदला लिया हैं और इसी के साथ मुंबई ने इस सीजन में अपनी 7वीं जीत दर्ज की हैं। वहीं चेन्नई की ये 8वीं हार है।
रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में मुंबई की ओर से 115 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए क्विंटन डिकॉक (नाबाद 46) और ईशान किशन (नाबाद 68 रन, 37 गेंदों में, 5 छक्के, 6 चौके ) की सलामी जोड़ी उतरी। दोनों ने आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया। ईशान किशन ने 29 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया।
गेंदों के लिहाज से मुंबई इंडियंस की दूसरी सबसे बड़ी जीत थी। 2008 में कोलकाता नाइटराइडर्स को 87 गेंद शेष रहते हराया था। इस बार चेन्नई सुपरकिंग्स को 46 गेंद पहले हराया तो उद्घाटन सीजन यानी 2008 में ही सीएसके के खिलाफ 37 गेंद शेष रहते भी जीत हासिल की थी।
ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह की कहर बरपाती तेज गेंदबाजी के सामने चेन्नई सुपर किंग्स का शीर्षक्रम नेस्तनाबूद हो गया और तीन बार की चैंपियन टीम नौ विकेट पर 114 रन ही बना सकी। सैम करन के 52 रन नहीं होते तो चेन्नई नौ विकेट पर 114 रन के स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाती। करन ने संभलकर खेलते हुए 47 गेंद में दो छक्कों और चार चौकों की मदद से 52 रन बनाए, जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने 12.2 ओवर में 10 विकेट से ही मैच अपने नाम किया।
चेन्नई सुपरकिंग्स की प्लेइंग XI: फॉफ डुप्लेसी, रुतुराज गायकवाड़, एन जगदीशन, अंबाती रायडू, एमएस धोनी, सैम कुरेन, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, इमरान ताहिर, जोश हैजलवुड।
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग XI: क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, सौरभ तिवारी, किरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, नाथन कूल्टर-नाइल, जसप्रीत बुमराह।