नई दिल्ली| एक्टर जयदीप अहलावत ने फिल्म इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद और भेदभाव की बहस को दरकिनार करते हुए आलिया भट्ट को सबसे बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक बताया है। इन दोनों ने फिल्म ‘राजी’ में साथ काम किया था।
बता दें, जून में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के बाद, आलिया और अन्य स्टार किड्स पर ‘नेपोटिज्म प्रोडक्ट’ होने के कारण सोशल मीडिया पर लोग आग बबूला हो गए हैं। अब जयदीप ने आलिया का पक्ष लेते हुए कहा है कि वह बेहतरीन कलाकार हैं। फिल्मफेयर से बात करते हुए, जयदीप ने कहा, “जितने भी समय तक मैंने आलिया के साथ ‘राजी’ में काम किया है, उसके आधार पर मैं कह सकता हूं कि वह इंडस्ट्री की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं। वह काफी मेहनती हैं और प्रतिभाशाली हैं और फिर भी वह लगातार कुछ बेहतर करने में लगी रहती हैं। कोई भी आपको मेघना गुलज़ार से बेहतर नहीं बता सकता है कि आलिया ने उस फिल्म में कितनी मेहनत की थी।”
मलाइका अरोड़ा संग ‘जेठालाल’ ने किया धमाकेदार डांस
जयदीप ने अमेजन प्राइम के ‘पाताल लोक’ में अपने शानदार अभिनय से सभी के दिल में अपनी छाप छोड़ दी थी। ‘पाताल लोक’ के रिलीज होने पर आलिया ने भी जयदीप की तारीफ की थी। आलिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज से जयदीप की तारीफ की थी। उन्होंने एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था, “वाह! कितना शानदार शो था। जयदीप अहलावत आपने बहुत शानदार अभिनय किया। मेरे पास आपकी तारीफ के लिए शब्द ही नहीं बचे हैं। पूरी कास्ट को बधाई। मैं आप सभी की फैन हो गई हूं।”
जयदीप ने फिल्म इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद की बहस पर कहा कि यह जीवन का एक सत्य है और यह समाज के सभी वर्गों में हमें देखने को मिल जाएगा। वह कहते हैं, “मैं व्यक्तिगत रूप से मानता हूं कि देश में भाई-भतीजावाद की ये बहस अभी केवल मीडिया एजेंडा है। यह बहस उन्होंने राजनीति के तहत शुरू की है। शब्द की अगर मैं बात करूं तो यह ‘भाई-भतीजावाद’ नहीं बल्कि ‘पक्षपात’ सही लगता है। यह हर जगह है, हर क्षेत्र में है, चाहे राजनीति हो, कॉर्पोरेट वर्ल्ड हो या फिर आपका घर हो। माता-पिता अगर किसी बच्चे को ज्यादा पसंद करते हैं तो आप इसके बारे में क्या करेंगे? क्या आप इसके बारे में रोते रहेंगे?”