रामपुर। थाना टाण्डा कोतवाली क्षेत्र के गांव तार का मंझरा निवासी युवक उमेश पुत्र लाल सिंह उम्र तीस वर्ष के परिजन इलाज के लिए निजी चिकित्सक रामपुर मार्ग स्थित ढक्का नंगलिया चौकी भट्टे गांव के पास झोला छाप डाक्टर के यहाँ लेकर आये थे।
परिजनों का आरोप है कि डाक्टर जावेद के गलत इंजेक्शन लगाने से युवक की मौत हो गई। युवक की मौत हो जाने से परिजन गुस्सा हो गए और वह शव को कोतवाली ले आये। परिजन सहित अन्य लोग तीन ट्रेक्टर ट्राली में भरकर बड़ी संख्या में जमा हो गए और लोगों ने कोतवाली के बाहर जमकर हंगामा किया।
सूचना पर पुलिस डाक्टर को कोतवाली ला रही थी। कि रास्ते में ही मृतक के परिजन मिल गए परिजनों व अन्य लोगों ने डाक्टर को अपनी ओर खींचने का प्रयास किया। इसी बात को लेकर पुलिस व परिजन व गांव के अन्य लोगों में जमकर नोकझोंक हुई।
महाराष्ट्र में खुल गए मल्टीप्लेक्स और स्विमिंग पूल, कोरोना प्रोटोकॉल का करना होगा पालन
गुस्साए लोगों की भीड़ ने कोतवाली का घेराव कर लिया। काफी देर तक हंगामा कर रहे लोगों को पुलिस ने लाठी फटकार कर दौड़ाया। उधर मृतक के परिजन पुलिस पर मिली भगत का आरोप लगाते हुए शव को जिला मुख्यालय ले गए। गुस्साए परिजन सहित गांव के अन्य लोग भी ट्रैक्टर ट्राली में भरकर रामपुर पहुँचे।
टाण्डा कोतवाली निरीक्षक भी शव के साथ चलते रहे। जबकि कई जगह पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रोकने की कोशिश की और ट्रैक्टर ट्रॉलियों को रोक लिया गया, लेकिन वैन में सवार परिजन म्रतक के शव को लेकर डीएम आवास पहुँच कर ही माने।
परिजन डीएम आवास पर शव रखकर डीएम से इंसाफ के लिए मिलने पर अड़ गए।जबकि डीएम आवास पर एडीएम प्रशासन, जॉइन्ट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर, तहसीलदार, सीओ सिटी, सीओ टाण्डा के अलावा तीनों थानों की पुलिस भी डीएम आवास पर तैनात हो गई।साथ ही सभी परिजनों को समझाने में लगे रहे लेकिन परिजन डीएम के अलावा किसी की बात सुनने को तैयार नहीं हुए।
महोबा हत्याकांड : फरार IPS मणिलाल की बढ़ी मुश्किलें, संपत्ति कुर्क करने की तैयारी
वहीं परिजनों का कहना है कि युवक की पहली पत्नी की तीन साल पहले मौत हो चुकी है। उसने दूसरी शादी कर ली थी। मृतक के आठ बच्चे है। जिसमें पांच लड़के व तीन लड़कियां है। जबकि निजी चिकित्सक पुलिस के कब्जे में ही है।
देर रात तक डीएम आवास के बाहर बैठे किसी अधिकारी की भी बात न मानने पर जिलाधिकारी को खुद आना पड़ा और परिजनों से बातकर हर सम्भव कार्यवाई का आश्वासन दिया और परिजनों से तहरीर देकर पोस्टमार्टम कराने का कहकर शव और परिजनों को जिला अस्पताल भेजा।
इस संबंध में जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने कहा कि इन्होंने किसी झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने से व्यक्ति की मौत के बारे में बताया है अब इनसे तहरीर लेकर पुलिस की जो कार्रवाई है और जो कानूनी कार्यवाही है करेंगे और इस मामले में बाकी सारी जांच भी करेंगे और इसमें सख्त से सख्त कार्रवाई करने के लिए मैंने कहा है। बाकी अभी शव का पोस्टमार्टम करवा रहे हैं और जो संबंधित साक्ष्य होंगे उसके आधार पर कार्यवाही करेंगे।
कोरोना पॉजिटिव महिला ने सैफई अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदकर दी जान
लाठीचार्ज के संबंध में कोतवाल पर आरोप लगाया है इस संबंध में मेरी एसपी से बात हो गई है इस संबंध में जांच कर कार्रवाई करेंगे।
झोलाछाप की बढ़ती घटनाओं पर कहा कि लगातार झोलाछाप के खिलाफ हम कार्रवाई करते रहे हैं जहां भी सूचना मिलती है हम तत्काल कार्रवाई करते हैं पिछ्ले एक साल में बहुत सारी कार्रवाई हुई है इसके बावजूद अगर कहीं गली कोने में है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी और सीएमओ को भी निर्देश देकर इनके खिलाफ अभियान चलाकर जांच कराकर पूर्ण कार्रवाई कराई जाएगी।